वाराणसी, जनवरी 13 -- पिंडरा। फूलपुर थाना प्रभारी ने अवैध मिट्टी खनन में सोमवार रात डंपर सीज कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में अवैध खनन की मिट्टी लाने की सूचना मिली थी। इस पर औद्योगिक चौकी प्रभारी अमित कुमार पांडेय कार्रवाई की। उधर, चौबेपुर थाना क्षेत्र में गंगा किनारे गांवों लूंठा कला और सरसौल में अवैध खनन के खिलाफ सोमवार रात छापेमारी कर कार्रवाई की गई। खनन निरीक्षक और चौबेपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़कर सीज कर दी। थानाध्यक्ष इंद्रेश कुमार ने बताया कि खनन निरीक्षक अनुज कुमार एवं चौबेपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...