उरई, दिसम्बर 10 -- कोंच। अवैध तरीके से जंगलों से वन माफियाओं द्वारा काटी जा रही लकड़ी पर शिकंजा कसने को लेकर पुलिस प्रशासन ने एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। अफसरों ने अभियान चलाया तो अलग अलग जगहों से अवैध खनन करते ट्रैक्टर के साथ लकड़ी बरामद की है। बुधवार को एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ परमेश्वर प्रसाद ने पुलिस टीम को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान नदीगांव में मौरंग से भरा ट्रैक्टर पकड़ा तो चालक मौके से फरार हो गया। एसडीएम ने ट्रैक्टर पुलिस को सुपुर्द कर खनन विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद अधिकारियों का लाव-लश्कर कैलिया थाना क्षेत्र में पहुंचा, जहां देवगांव के पास लकड़ी से भरा एक ट्रैक्टर पकड़ा।चालक से लकड़ी कटान प्रपत्र मांगें तो नहीं दिखा पाया। एसडीएम ने वन विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।इस कार्रवाई...