विकासनगर, सितम्बर 10 -- विकासननगर। कोतवाली पुलिस ने बाढ़वाला क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया है। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि बुधवार को डाकपत्थर क्षेत्र के बाड़वाला क्षेत्र में नदी किनारे अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस और खनन विभाग की टीम मौके पर पंहुची। पुलिस व खनन टीम को देखकर वाहन चालक ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लेकर नदी के रास्ते भागने लगे। इनको पुलिस और खनन टीम ने पकड़ लिया। मौके पर मौजूद सभी छह ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया गया है। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए कोतवाली विकासनगर पुलिस का लगातार चेकिंग अभियान चलाएगी।

हिंदी हिन...