जौनपुर, दिसम्बर 29 -- जफराबाद। लाइनबाजार क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए रविवार को चार डंफरों को पकड़कर थाने में सीज कराया। अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर खनन अधिकारी सुखेन्द्र सिंह ने फूलपुर गांव के पास निरीक्षण किया। जांच के दौरान चार डंफर अवैध रूप से मिट्टी लदे मिले। अधिकारियों की ओर से चालकों से संबंधित प्रपत्र मांगे जाने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों डंफरों को कब्जे में लेकर जफराबाद थाने पर सीज कर दिया गया। खनन अधिकारी सुखेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना वैध कागजात के खनन करते पाए जाने पर ट्रैक्टर-ट्राली, डंपर या ट्रक जब्त करते हुए दोषियों पर सख्त कानूनी क...