रुडकी, अक्टूबर 6 -- पुलिस ने सोनाली नदी के किनारे ग्राम आमखेड़ी से अवैध खनन में चार ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है। आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को रविवार रात करीब 11 सूचना मिली कि सोनाली नदी के किनारे आमखेड़ी क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा है। आरोपी भारी मशीनरी और ट्रैक्टरों का इस्तेमाल कर रेत को नदी तल से निकाल रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने खनन से लदे चार ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़ फरार हो गए। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया तो पाया कि ट्रैक्टरों में भारी मात्रा में रेत लदी हुई थी। पुलिस ने सभी वाहनों को थाने लाकर सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...