मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुशहरी। अवैध खनन के मामले में निरीक्षक प्रकाश कुमार सिन्हा ने सोमवार की शाम खनन ठेकेदार हरेंद्र चौधरी, गुड्डू राय और मोती कुमार मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। तीनों पर विशुनपुर जगदीश में अवैध खनन का आरोप है। उन्होंने कहा कि विशुनपुर जगदीश निवासी विकास कुमार पाठक ने एनजीटी कोलकाता में अवैध खनन को लेकर मामला दर्ज कराया था। वहीं, देवव्रत कुमार सहनी ने पुल निर्माण में प्लास्टिक बैग डालकर पुल निर्माण करने का आरोप लगाया था। इसको लेकर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसके ठाकुर एवं अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार ने आथर आकर जांच की थी, जिसकी जांच रिपोर्ट एनजीटी कोलकाता को सौंप दी गई थी। थानेदार रंजीत कुमार गुप्ता ने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारी को सौंपी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...