मिर्जापुर, जनवरी 23 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोक लगाने का निर्देश दिया गया। कहा कि खनिज, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। डीएम ने अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिलों के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने की हिदायत दी। कहा कि इससे सूचनाओं के आदान-प्रदान में मदद मिलेगी। डीएम ने कहा कि बिना आईएसटीपी के खनिज परिवहन पाए जाने पर ई-चालान और नियमानुसार कार्रवाई की जाए। साथ ही अवैध खनन या परिवहन में लदे पूरे खनिज को अवैध मानते हुए रॉयल्टी, खनिज मूल्य और जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी हाल में अवैध खनन, परिवहन या ओवरलोडिंग न होने पाए। अंतरर...