बिजनौर, मई 4 -- अवैध खनन को लेकर डीएम सख्त नजर आ रही हैं, जनपद की नदियों में आवंटित खनन पट्टों की जांच और सख्त कार्रवाई से माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। तीन पोकलेन, डंपर सहित अन्य वाहनों को सीज किया। शनिवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार टीम के साथ वीरूवाला पहुंचे और खनन पट्टे को निरस्त कराए जाने की कार्रवाई करने की बात कही। कोटद्वार रोड स्थित ग्राम पंचायत मथुरापुर मोर के वीरुवाला क्षेत्र में आवंटित खनन पट्टे पर अवैध खनन की शिकायत पर पहुंची एसडीएम विजय शंकर की नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की थी। जिला प्रशासन को नदी में हुए अवैध खनन की रिपोर्ट भेजी गई। शनिवार को एडीएम फाइनेंस अरविंद कुमार ने एसडीएम विजय शंकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश कुमार, तहसीलदार संतोष यादव पुलिस बल के साथ अचानक नदी में छापेमारी की। बताते चले कि कफील अहमद पुत्र ...