महोबा, जनवरी 14 -- कुलपहाड़, संवादाता। अवैध खनन को लेकर प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। खनन में लगी जेसीबी और तीन ट्रैक्टरों को अधिकारियों ने सीज किया गया है। अधिकारियों की सख्ती से खनन में लगे माफियाओं में हड़कंप मच गया है। तहसील क्षेत्र के अजनर थाना के जैलवारा गांव में स्थित भगोरा पहाड़ में माफियाओं के द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा था। अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने कार्रवाई के लिए टीम गठित की। नायब तहसीलदार पंकज गौतम के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर खनन में लगी जेसीबी और तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया है।नायब तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन विरोधी मुहिम के तहत कार्रवाई की गई है। अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि माफिया बिना...