हाथरस, सितम्बर 11 -- मुरसान। मुरसान क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। बृहस्पतिवार की सुबह तड़के पुलिस ने गोपालपुर से एक ट्रैक्टर-ट्राली को अवैध रूप से मिट्टी ले जाते हुए पकड़ा। मुरसान क्षेत्र में नए मथुरा-बरेली हाईवे, सादाबाद रोड और मथुरा रोड पर परमिशन के नाम पर अवैध खनन किया जा रहा था। शिकायतें मिलने पर खनन करने वाले लोग अपने वाहनों को पास के गांवों में छोड़कर भाग जाते थे। क्षेत्र में कुछ डंपर बिना नंबर प्लेट के मिट्टी का खनन कर रहे थे। खनन माफिया निजी ट्रैक्टर-ट्रालियों का भी इस्तेमाल कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...