मथुरा, मई 28 -- मांट में नवागत एसडीएम रितु सिरोही ने कहा है कि पूर्व में जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ शुरू किया गया अभियान जारी रहेगा। उन्होंने सभी लेखपालों को अपने क्षेत्रों में अवैध खनन पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को पहली बार वह लेखपालों के प्रतिनिधि मंडल से रूबरू हुईं। उन्होंने लेखपालों से कहा कि अंश त्रुटि निर्धारण में बड़ी सावधानी से कार्य करें। लेखपाल राजस्व विभाग की सबसे मजबूत कड़ी होती है, सभी को टीम भावना से काम करना चाहिए। एसडीएम ने उनसे कहा कि अब खेत खाली हो चुके हैं। ऐसे में सुनिश्चित करें कि किसी सरकारी सम्पत्ति जैसे चक मार्ग, चारागाह, सरकारी नाली, गूल आदि पर कहीं कब्जे हैं तो उन्हें तत्काल खाली कराएं। लेखपालों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी एस...