हरदोई, अगस्त 14 -- बेनीगंज। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध खनन की सूचना पर जिला खनन अधिकारी और बेनीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। दो ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध खनन करते हुए पकड़ी गईं। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर प्रताप नगर पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली थाना क्षेत्र के महीन कुंड गांव के बताए जा रहे हैं। संबंधित ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश सरोज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...