हापुड़, मई 12 -- तहसील क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन जमकर किया जा रहा है। शनिवार की रात को एसडीएम को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मिट्टी के दो डंपरों को पकड़ लिया और उनको सीज कर दिया। एसडीएम की कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि थाना कपूरपुर क्षेत्र में लगातार मिट्टी के अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे तो जानकारी मिली कि समाना चौकी के पास अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने बताया कि मिट्टी के दो डंपर पकड़ कर पुलिस को मामले की जानकारी दी और सुपुर्द कर दिए। किसी भी हाल में क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...