विकासनगर, मार्च 8 -- सहसपुर पुलिस ने अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर दिया। इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गई है। थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सूचना मिली कि शेरपुर काली मंदिर के पास ट्रैक्ट्रर-ट्रॉलियों से अवैध खनन को ढोया जा रहा है। जिस पर तत्काल चौकी सभावाला पुलिस को मौके पर भेजा गया। मौके पर दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां मिली। जिनमें खनन सामाग्री लदी हुई थी। जब चालकों को खनन सामाग्री के बारे में पूछा गया तो वह जबाब नहीं दे पाए। मौके पर कागजात भी नहीं दिखा पाए। जिसके बाद दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सामाग्री सहित जब्त कर लिया गया। दोनों को एमवी ऐक्ट और अवैध खनन में सीज कर चौकी साभावाला में दाखिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...