समस्तीपुर, जून 1 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के बेरी बांध के समीप अवैध मिट्टी खनन को लेकर शनिवार की रात कई राउंड गोली फायरिंग हुई। ग्रामीणों द्वारा दी गई गोली फायरिंग की सुचना पर दल बल के साथ पहुंची मोहिउद्दीननगर पुलिस को देखते ही गोली फायरिंग कर रहे लोग भाग निकले। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मोहिउद्दीननगर पुलिस को गोली फायरिंग मे प्रयुक्त तीन खोखा भी सुपुर्द की गई। हालाकि गोली फायरिंग मे किसी की हताहत या कोई नुकसान की सुचना अबतक नहीं मिली है। परन्तु बताया जाता है कि बेरी मटिऔऱ दियारा मे अवैध खनन को लेकर इसके पूर्व भी बर्चस्व मे फायरिंग हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की रात सरकारी भूमि पर कतिपय लोगों द्वारा अवैध खनन कर ट्रेक्टर से मिट्टी ले जा रहा था। जब गांव के कुछ लोगो द्वारा इससे होने वाले नुकसान का हवाला देकर रोकने का प्रया...