सीवान, मई 8 -- सीवान। मुफस्सिल थाना क्षेत्र सियाडी मठिया गांव में अवैध बालू खनन व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खनन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई विभागीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान की गई। खनन विभाग की टीम खान निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में इलाके का निरीक्षण कर रही थी, तभी एक संदिग्ध ट्रैक्टर बालू लादे हुए पाया गया। संदेह के आधार पर जब ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका गया तो चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जांच में ट्रैक्टर पर सफेद बालू पाया गया, बालू से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिला। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि बालू का परिवहन अवैध तरीके से किया जा रहा था। ऐसे में वाहन को जब्त कर खनन विभाग मुफस्सिल थाने लाई।खनन नियमों के उल्लंघन और बिना प्रपत्र के खनिज परिवहन के आरोप में विभाग ने 1,04,260 का जु...