गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद गोला थाना क्षेत्र में लगातर हो रहे अवैध खनन को लेकर देर रात को गोला थाने पर एडी लजी अशोक मुथा जैन के गैरमौजूदगी में औचक निरीक्षण करने पंहुचे कार्यालय निरीक्षक शशिकांत को भाजपा कार्यकर्ताओ ने अवैध खनन में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पत्रक सौंपा । थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी और भाजपा बरईपुरा उर्फ पड़ौली बूथ अध्यक्ष गुड्डू राय ने शिकायत की है किजेसीबी मशीनों से लगातार सरकारी जमीन पर मिट्टी खनन हो रही है। वहीं तरैना पुल के पास जंगल के बीच सुअर को काट कर तथा पकाने के साथ अवैध शराब की बिक्री हो रही है वहां आये दिन उपद्रव भी होता है। वहीं क्षेत्र में अवैध रूप से हरे व प्रतिबंधित वृक्षों की कटान हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...