नोएडा, मई 25 -- रबूपुरा, संवाददाता। उटरावली गांव में खनन माफिया ने किसान के खेत से जबरन मिट्टी खोदनी शुरू कर दी। किसान ने इसका विरोध किया तो माफिया ने उसके ऊपर हमला कर घायल कर दिया। किसान चौहान सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि रविवार सुबह वह अपने खेतों पर गया था। कुछ लोग उसके खेत से मशीन द्वारा डंपर में मिट्टी भर रहे थे। मना करने पर आरोपी गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने गाली गलौज का विरोध किया तो उन्होंने चौहान सिंह पर लाठीडंडों से हमला कर दिया। यही नहीं, आरोपियों ने उसके ऊपर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। पीड़ित ने वहां से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। चीख पुकार सुनकर मौके पर दौड़े ग्रामीणों को देखकर माफिया मौके से फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...