रुडकी, अक्टूबर 7 -- तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर सोमवार रात को एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज कर दिया। सोमवार देर रात को कुछ लोग अवैध खनन कर रहे थे। सूचना के बाद जिलाधिकारी के आदेशानुसार तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर छापेमारी कर अवैध खनन सामग्री से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पड़कर सीज कर दिया। टीम की कार्रवाई देख अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा रहा। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...