लखीसराय, दिसम्बर 13 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन गुरुवार की देर रात एक्शन मोड में उतर आया। डीएम मिथिलेश मिश्र और एसपी अजय कुमार के निर्देश पर प्रशासनिक तंत्र ने कीऊल नदी के विभिन्न घाटों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया। जिले में लगातार मिल रही शिकायतों और खनन माफियाओं की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रशासनिक टीम ने मालिया, भलूई, गोपालपुर, रामपुर बट्टा, कुंदर सहित कई संवेदनशील घाटों का रात में निरीक्षण किया। टीम के साथ डीएम और एसपी स्वयं मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान घाटों के अंदरूनी इलाकों, संभावित रूटों और उन स्थानों को बारीकी से देखा गया, जहां अवैध खनन की आशंका अधिक रहती है। अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और खान विभाग को निर्द...