सहरसा, जनवरी 30 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहायक निदेशक, खान एवं भूतत्व द्वारा बताया गया कि सहरसा जिला के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग द्वारा 2396.63 लाख रुपये का समाहरण लक्ष्य निर्धारण किया गया है।जिसमें 25 जनवरी तक कुल 1388.96 लाख की वसूली की जा चुकी है। जो निर्धारित लक्ष्य से कम है इस पर समाहत्र्ता द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।सहायक निदेशक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग द्वारा कार्य विभाग के निर्धारित लक्ष्य र2061.73 लाख के विरूद्ध में 25 जनवरी तक कुल 1117.95 लाख की वसूली की जा चुकी है। समाहत्र्ता द्वारा सभी कार्य विभागों को अपने अधीन संचालित योजनाओं में संवेदकों के विपत्र से विभागीय नियमानुसार रॉयल्टी एवं मालिकाना फीस की कटौती कर निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। कार्य विभाग के सभी कार्य...