महाराजगंज, दिसम्बर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के मरचहवा टोला के घोला नदी में अवैध खनन की सूचना पर दिन एसडीएम निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता ने अचानक मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके पर खनन गतिविधियों से जुड़े कोई वाहन नहीं मिले। वहीं नदी के किनारे ताजा गड्ढे और खुदाई के निशान पाए गए, जिस पर एसडीएम गंभीर दिखाई दिए। उन्होंने संबंधित विभाग को मामले की विस्तृत जांच करने के लिए निर्देशित किया तथा नदी के किनारों पर चौकसी बढ़ाने और नियमित निगरानी रखने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...