अयोध्या, अगस्त 25 -- शुजागंज। चौकी क्षेत्र के सराय नासिर गांव में सरयू नदी की तलहटी में अवैध खनन की सूचना पर उपजिलाधिकारी रुदौली विकासधर दुबे ने पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम के साथ छापा मारा। रुदौली में सरयू नदी से बालू घाट का ठेका बंद चल रहा है। जिसके कारण बालू अधिक कीमत पर बाजार में बिक रही है। सरायनासिर गांव के पास बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जाता है, लेकिन पुलिस टीम के आने की सूचना मिलते ही खनन में संलिप्त लोग मौके से फरार हो गए। सीओ ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...