फतेहपुर, अप्रैल 6 -- बहुआ। ललौली थाना के ओती खंड-चार में अवैध खनन की शिकायत पर संयुक्त टीम ने छापेमारी कर चेंकिग की। खनिज विभाग, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी से खदान में हड़कंप मचा रहा। टीम ने बाउचर में लगा कांटा, कैमरे और खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया। खदान में कई चीजें दुरुस्त तो कुछ जगहों पर नियम विरुद्ध् खदान का संचालन पाया गया। जांच टीम में एडीएम अविनाश त्रिपाठी, एएसपी विजय शंकर मिश्र व खनन अधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि छापेमारी की गई है। कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...