धनबाद, अप्रैल 24 -- बलियापुर। खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम को लेकर अंचल स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 24 अप्रैल को होनी है। अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि समिति में क्षेत्रीय महाप्रबंधक, बीसीसीएल लोदना व बास्ताकोला क्षेत्र, सीआईएसएफ के समादेष्टा, वन प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारी व बलियापुर, तिसरा व अलकडीहा के थाना प्रभारी शामिल हैं। दूसरी तरफ प्रशासन के लगातार प्रयास के बावजूद क्षेत्र में कोयला तस्करी थमने का नाम ही नहीं ले रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...