बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- शिक्षक नेता एवं समाजसेवी वेद प्रकाश गौतम ने डीएम को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत हुर्थला व पूठरी खुर्द के किसानों को मोटा लालच देकर प्रशासन की मिली भगत अवैध खनन का आरोप लगाया है। आरोप है कि अवैध मिट्टी खनन से मुख्य सड़क पर बड़े पैमाने पर धूल उड़ रही है। जिसके कारण से पूरे गांव में वायु प्रदूषण होने के कारण आम नागरिकों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि सांस के मरीजों को काफी परेशानी है। पास में ही सरकारी स्कूल संचालित है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा की जल्द इस मामले में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...