बदायूं, अगस्त 1 -- बिसौली के नायब तहसीलदार गिरजा शंकर ने क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान एपुरा गांव में खेत से मिट्टी भरते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। नायब तहसीलदार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाना उघैती पुलिस की अभिरक्षा में भेज दिया। बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन पर उच्चाधिकारियों की सख्त नजर है। बिना वैध अनुमति के मिट्टी खनन करना गैरकानूनी है। एपुरा गांव में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को बिना अभिलेखों के मिट्टी भरते हुए पकड़ा गया है, जिसे पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...