श्रावस्ती, मार्च 5 -- गिलौला,संवाददाता। सरकार ने भले ही अवैध खनन पर रोक लगाए हो लेकिन गिलौला थाना क्षेत्र के लखना में अवैध खनन का काला कारोबार बहुत तेजी के साथ फल फूल रहा है। एक ही स्थान पर जेसीबी से खनन किया जा रहा है। गिलौला थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत लखना के मजरा मिश्र पुरवा गांव के पश्चिम गोशाला के बगल में एक महीने से लगातार रातों दिन अवैध खनन चल रहा है। जहां पर जेसीबी और डंपर 24 घंटे काम पर लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर अवैध खनन किया जा रहा है वहां पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बनता जा रहा है। अवैध खनन जिस स्थान पर हो रहा है वहां पर बलुई मिट्टी है और खड़ंजे से सटे हुए स्थान पर अवैध खनन किया जा रहा है। इससे खड़ंजा मार्ग बरसात में बह सकती है। लोगों ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...