गंगापार, जनवरी 28 -- शृंग्वेरपुर धाम, हिन्दुस्तान संवाद। ग्राम पंचायत सेरावां के लेखपाल, ग्राम प्रधान, तहसीलदार और एसडीएम सोरांव के हस्ताक्षर से जारी मत्स्य पालन के लिए लगभग 12 बीघे भूमि के मत्स्य पट्टे में ऐसा खेल हुआ कि 27514 रुपये वार्षिक का तालाब पट्टे पर लेकर पट्टेधारक ने राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर 50 लाख की मिट्टी बेंच ली। न्यायालय जिलाधिकारी के समक्ष मत्स्य पालन का पट्टा खारिज करने की मांग को लेकर गांव के ही ज्ञानेश कुमार पाण्डेय, मुकेश कुमार पाण्डेय, लवकुश सरोज, लहुरी सरोज एवं ननकू प्रसाद निर्मल ने इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए वाद दाखिल किया है। वादकारियों ने उत्तर प्रदेश राज्य सरकार, उप जिलाधिकारी और तहसीलदार सोरांव, ग्राम भूमि प्रबंधन समिति और वर्तमान ग्राम प्रधान श्यामलाल सरोज तथा पट्टाधारक मंजूर हुसैन सचिव मत्स्यजीवी सहकार...