उरई, मई 5 -- कालपी। प्रशासन का बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान जारी है। शनिवार रात एसडीएम की अगुआई में जोल्हूपुर में हुई कार्रवाई में 16 ट्रक पकड़े गए। बालू का अवैध खनन व परिवहन का मामला सुर्खियों में आया तो प्रशासन अलर्ट हो गया, कुछ दिनों से प्रशासनिक जिम्मेदार बालू घाटों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं, हालांकि उन्हें वहां अब तक ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिससे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके पर सड़कों पर निगहबानी तेज कर दी गई है। प्रशासन ने बालू का अवैध परिवहन रोकने के लिए जोल्हूपुर में 24 घंटे के लिए टीम को तैनात की है जो बालू का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर नजर रख रही है। हालांकि निगहबानी की हकीकत तो सुबह शाम हाईवे पर दिख ही जाती है। प्रशासन के इसी अभियान के तहत शनिवार देररात एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने संबंधित टीम के साथ जोल्हू...