गौरीगंज, मई 12 -- अवैध खनन कर रही जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त तीन युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने की गिरफ्तार मुसाफिरखाना। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के पूरे पहलवान गांव के पास अवैध रूप से की जा रही मिट्टी खुदाई पर कोतवाली पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी, मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली व एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली। इस दौरान तीन युवकों को भी मौके से हिरासत में लेकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। एसएचओ विवेक सिंह के अनुसार सोमवार की भोर में गश्त से लौटते समय पूरे पहलवान गांव के पास अवैध खनन की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर-ट्राली को मिट्टी खनन करते पाया। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेसीबी, ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया और तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों में मठा भुसुंडा निव...