बरेली, मई 17 -- थानाक्षेत्र में अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रही ट्रैक्टाRs.-ट्रॉली की टक्कर से गुरुवार को दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जायेगा। गुरुवार को अलीगंज के देवेंद्र कश्यप अपने दोस्त राहुल वर्मा के साथ बाइक से बरेली गये थे। लौटते समय रम्पुरा-अलीगंज मार्ग पर मिलक बहादुरगंज मोड़ पर अवैध खनन कर मिट्टी भरकर ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां देवेन्द्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया। इस घटना को प्रशासन ने गंभीरता लेते हुए खनन माफियाओं के खि...