फरीदाबाद, जून 26 -- नूंह। जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। अप्रैल 2025 से 25 जून 2025 तक की अवधि में अवैध खनन में लिप्त लोगों से प्रशासन ने कुल 14 लाख 38 हजार 420 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले हैं। प्रशासन ने 59 वाहन जब्त किए हैं, वहीं 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है।उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने गुरुवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे पर्यावरण और जनजीवन पर भी गंभीर असर पड़ता है। उन्होंने खनन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों को निर्देश दिए कि इस तरह की गतिविधियों पर नजर बनाए रखें और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग व अवैध खनन के मामलों में 8 लाख 65 हजा...