रुडकी, जुलाई 4 -- कलियर क्षेत्र के एक किसान ने पुलिस से शिकायत कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है । नगर पंचायत पिरान कलियर के बेड़पुर निवासी रिहान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के कुछ खनन माफिया किसानों के खेतों से अवैध खनन कर रहे है। जिसके कारण खेतों पर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से खराब हो गया है। किसानों को अपने खेतों पर आना जाना मुश्किल हो गया। पशुओं के लिए चारा लाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसान का आरोप है कि अगर क्षेत्र के किसान इन खनन माफियाओं को रोकने का प्रयास करते है तो वह गाली गलौज कर झगड़ा करने व मारपीट करने पर उतारू हो जाते है। किसान ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि किसान की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्...