नोएडा, जून 28 -- रबूपुरा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यमुना प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक (परियोजना) विशेष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 22 ई में आवंटित भूखंडों को विकसित कर आवंटियों को भौतिक कब्जा दिया जा रहा है। सेक्टर में अवैध खनन या अतिक्रमण की निगरानी के लिए प्राधिकरण ने सुरक्षाकर्मी को नियुक्त किया है। सुरक्षाकर्मी ने ग्राम रौनिजा सेक्टर 22ई के खसरा संख्या 296 में अवैध खनन की सूचना दी। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो एक जेसीबी मशीन और 15 ट्रैक्टर ट्रॉलियों के जरिये खनन माफिया मिट्टी का खनन कर किसी दूसरी जगह भेज रहा था। विभाग ने खननकर्ता को 100 घनमीटर मिट्टी उठाने की अनुमति दी थी। यहां तय सीमा स...