बहराइच, मार्च 10 -- महसी। हरदी थाने के महसी टेपरा गांव में रविवार की देर रात पुलिस ने अवैध बालू खनन के दौरान एक बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंच पकड़ लिया। लेकिन ड्राइवर फरार हो गया। हरदी पुलिस ने बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। जिला खनन अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि महसी में एक ट्रैक्टर ट्राली बिना परमिट के अवैध रूप से बालू खनन कर रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे कब्जे में लेकर थाने ले आई है। ट्रैक्टर पर नंबर नहीं पड़ा है। चेंचिस नंबर और इंजन नंबर से सीज कर दिया गया है। आगे कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...