पलामू, अगस्त 28 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। खान निरीक्षक शुभम कुमार ने जिले में अवैध खनन को लेकर मंगलवार की देर रात छतरपुर के कमा कला में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध खनन कार्य में लोग फरार हो गए। मौके पर से अवैध खनन कार्य में लगे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। ट्रैक्टरों से 80 घन फीट स्टोन बोल्डर पाया गया। वहीं दो जैक हैम्बर मशीन,चार ड्रिलिंग रॉड,एक शबवेल,एक कुल्हाड़ी,20 डेटोनेटर समेत अन्य उपकरण बरामद किये गए। जिसे मौके से जब्त किया गया। खान निरीक्षक ने इस माममे में अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। उन्होंने कहा कि जिले में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम के लिए आगे भी छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। ताकि अवैध खनन करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...