बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार रात अलौदा जागीर में अवैध खनन में लिप्त तीन डंपर,एक जेसीबी व तीन चालकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। शुक्रवार रात एसडीएम दीपक पाल ने क्षेत्र के गांव अलौदा जागीर में छापेमारी कर अवैध खनन करते तीन डंपर,एक जेसीबी व तीन चालकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा। जबकि मौके से कुछ लोग फरार हो गए। एसडीएम की कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मच गई। एसडीएम ने खनन से खाली की गई जमीन की पैमाइश कराने के आदेश दिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर डंपर व जेसीबी को कब्जे में ले लिया। क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर एसडीएम के अर्दली के अजीत सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई समेत अन्य कार्रवाई चल रह...