मधुबनी, फरवरी 22 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के द्वालख गांव स्थित भुतही बलान सह तिलयुगा नदी धार में खान निरीक्षक मधुबनी ने अवैध बालू खनन करते एक ट्रैक्टर जब्त किया। खान निरीक्षक मधुबनी अश्वनी कुमार ने शुक्रवार शाम सवा चार बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों के सहयोग से की। हालांकि, खान निरीक्षक व पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोडकर फरार हो गया। खान निरीक्षक मधुबनी अश्वनी कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पर 87 सीएफटी उजला बालू लोड है। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से बालू का खनन करना बिहार खनिज नियमावली 2019 यथा संशोधित नियमावली 2024 के नियम 11, 43 एवं 56(1) का उल्लंघन है जो नियम 56(2) के तहत दंडनीय है। ट्रैक्टर के मालिक पर 1 लाख, 9 हजार, 620 रुपये का जुर्माना लगाया है। जब्त उजला बालू लदा ट्रैक्टर भेजा थाना पर थान...