मेरठ, दिसम्बर 31 -- कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि राजस्व वसूली और जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अवैध खनन और उपभोक्ताओं के साथ होने वाली घटतौली को रोकने के लिए सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। डीएम ने आबकारी, स्टाम्प ड्यूटी, वाणिज्य कर, परिवहन, मंडी और नगर पालिका जैसे प्रमुख विभागों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की मासिक प्रगति लक्ष्य से कम है, वे अधिकारी तत्काल सुधार लाएं और वसूली में तेजी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहकर राजस्व प्राप्ति के कार्यों में तेजी लाने को कहा। बैठक में अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख...