आगरा, नवम्बर 9 -- अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग पर प्रभावी अंकुश के लिए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को राजस्व, खनन, परिवहन व पुलिस विभाग की संयुक्त टास्क फोर्स ने 320 वाहनों की चेकिंग की। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी जब रमाडा कट पहुंचे तो सामने से गिट्टी भरा ट्रक परिवहन करते मिला। जिलाधिकारी ने पुलिस, परिवहन राजस्व, खनन विभाग की टीमों को सूचना दी। टीम ने एडीए टोल पर वाहन को रोक लिया। जांच में बिना आईएसटीपी (इंटर स्टेट ट्रांजिट पास) के परिवहन कर रहे वाहन छलेसर पुलिस चौकी पर सीज करवाया गया। जिलाधिकारी ने कम समय में टास्क फोर्स टीमों की सक्रियता व तत्परता की सराहना की। साथ ही सभी टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। शनिवार रात और र...