भदोही, नवम्बर 23 -- भदोही, संवाददाता। लंबे समय बाद खनन एवं पुलिस विभाग की तंद्रा भंग हुई। औराई थाना क्षेत्र के भरोसगंज गांव में शुक्रवार की रात दबिश दिया गया। इस दौरान दो ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लदी हुई और एक लोडर अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया। हालांकि टीम को देखने के बाद आरोपित मिट्टी माफिया वहां से फरार हो गए। तीनों वाहनों को थाने पर लाकर सीज करा दिया गया। उधर, भदोही शहर एवं आसपास के गांवों में जमकर अवैध खनन का कारोबार चल रहा है। राजस्व, पुलिस एवं खनन विभाग के अफसरों की तंद्रा भंग नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...