हरिद्वार, अक्टूबर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। डीएम मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध भंडारण सीज किया है। इसके साथ ही ई-रवन्ना पोर्टल निलंबित किया गया है। प्रशासन के मुताबिक तिरुपति ग्रामोद्योग संस्थान के रिटेल भंडारण में गड़बड़ी मिली है। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि ग्राम बिशनपुर कुंडी में संस्थान के खिलाफ मौखिक शिकायत मिली थी कि वहां अवैध रूप से खनिजों का भंडारण किया जा रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद जिला खान अधिकारी काजिम रजा ने अपनी टीम के साथ छापेमारी कर रिटेल भंडारण केंद्र को मौके पर सीज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...