उन्नाव, मई 18 -- उन्नाव। एसीएमओ डॉ.नरेंद्र सिंह ने शनिवार को हसनगंज स्थित मां क्लीनिक का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने संचालक से क्लीनिक के पंजीकरण संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन संचालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसदौरान क्लीनिक पर डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी नहीं मिले। इसपर एसीएमओ ने क्लीनिक सील करा दिया। एसीएमओ ने बताया की संचालक को दोबारा संचालन न करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद संचालन की जानकारी मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...