मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार छापेमार कार्यवाही रही है। शनिवार को मुरादाबाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम बिलारी पहुंची। जहां उन्होंने छापामारी करते हुए बस स्टैंड के पीछे स्थित एक अस्पताल को सील कर दिया। आरोप है कि अस्पताल में मरीजों का अवैध रूप से इलाज किया जा रहा था, आवश्यक स्वास्थ्य दस्तावेज मांगे गए लेकिन दस्तावेज नहीं दिए गए। क्लीनिक पर सील लगाकर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। बिलारी के बस स्टैंड के पीछे एक गली में अवैध रूप से मलिक अस्पताल के नाम से अवैध अस्पताल संचालित किया जा रहा था। लिहाजा डिप्टी सीएमओ डॉक्टर संजीव बेलवाल के साथ एसीएमओ आरके शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक बिलारी राजपाल सिंह टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर अनेकों मरीज भर्ती मिले, जि...