गिरडीह, सितम्बर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट से संबंधित बैठक की। जिसमें जिले के अल्ट्रासाउंड, क्लीनिक, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड क्लीनिक, पिछली बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन, नए अल्ट्रासाउंड केंद्र के लिए प्राप्त आवेदन एवं रिन्यूअल पर विचार विमर्श किया। उन्होंने अनाधिकृत रूप से बिना लाइसेंस के संचालित क्लीनिक के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि छापेमारी दल का गठन कर लें और अभियान चलाएं। अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को बंद कराएं। उन्होंने चर्चा कर प्रखंड एवं जिला स्तर पर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। नए अल्ट्रासाउंड केंद्र पर प्राप्त आवेदन की उचित समीक्षा उपरांत प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मु...