गिरडीह, नवम्बर 8 -- गावां, प्रतिनिधि। अवैध रूप से क्रशर संचालन करने के आरोप में खनन निरीक्षक विश्वनाथ उरांव के द्वारा बाबा बासुदेव स्टोन चिप्स के संचालक रामानुज कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उनके द्वारा मौजा बल्थरवा में संचालित भंडारण स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भंडारणकर्ता मौजूद नही थे। क्रशर भी बंद पड़ा था। स्थल पर एक हजार सीएफटी चिप्स, दो सौ सीएफटी चिप्स एवं तीन सौ सीएफटी डस्ट अवैध रूप से भंडारित पाया गया। संसाधन के अभाव में उसे थाना नहीं लाया जा सका। मामले में थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि खनन निरीक्षक के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...