चतरा, फरवरी 17 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा-केरेडारी थाना क्षेत्र के सीमांत पर स्थित सिसई-सिजुआ गांव के जंगली क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कोल माइंस को सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो के नेतृत्व में गठित पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध माईंस पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर माईंस को बंद कर दिया है। बताते चलें कि बीते एक सप्ताह पूर्व सीओ विजय दास के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त माइंस को ध्वस्त किया था। इसी बीच उसी बंद किए गये माइंस से दोबारा अवैध खनन की सूचना मिली थी। जिसके बाद बुलडोजर चलाकर उक्त माइंस को ध्वस्त किया गया। इस अभियान में थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर उमेश राम व सीओ विजय दास के आलावा टंडवा पुलिस के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...