बोकारो, जून 10 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी सहित बीएंडके प्रक्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओ में कमांडेंट लक्ष्मी नारायण चौधरी के निर्देश पर सोमवार को कोयला चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर लगभग चार टन कोयला एवं एक मोटर साइकिल जब्त किया गया। ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम अधीन कारीपानी एनएसडी चेक पोस्ट, अमलो परियोजना में एक मोटर साइकिल सहित अवैध रूप से लदा कोयला जब्त किया गया। इसी तरह बीएंडके प्रक्षेत्र के खासमहल प्रदीप होटल के समीप से काफी कोयला जब्त किया गया। जब्त किए गए मोटर साइकिल बेरमो पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। मालूम हो कि सीआईएसएफ पिछले कई दिनों से कोयला चोरी के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाकर अबतक भारी मात्रा में कोयला एवं लोहा सहित मोटर साइकिल को जब्त करने में सफलता मिली है। इस अभियान से कोयला चोरों में हड़कंप है। बावजूद भी ...