धनबाद, मई 19 -- निरसा/कालूबथान। कालूबथान ओपी क्षेत्र के बलियापुर-पतलाबाड़ी मार्ग के पाथरकुंआ पंचायत सचिवालय ट्रेनिंग के पास रविवार की अहले सुबह पतलाबाड़ी, पंचेत की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे अवैध कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने व कोयला गिरने से आजीविका संसाधन केंद्र कलियासोल के मुख्य गेट व चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक पलटते ही चालक भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। कोयला तथा ट्रक को अपने कब्ज़े मे ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...